हाईवे पर टायर फटने से पलटा टैम्पों, 15 से अधिक लोग घायल

Tampons overturned due to tire burst on the highway, more than 15 people injured
Spread the love

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को अचानक चलते टैम्पों का टायर फट जाने से टैम्पों पलट गया। जिससे इस हादसे में १५ से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर संभाग के चूरू जिले के राजलदेसर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास डूंगरगढ़ से कुम्हारों की ढाणी मायरा भरने जाते समय अचानक टेंपो का टायर फट जाने के कारण पलटी खा जाने के कारण 15 से अधिक के लोग घायल हो गए। कस्बे के लोगों की मदद से घायलों को राजलदेसर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर संजय बुंदेला व नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से घायलों का प्राथमिक उपचार कर रतनगढ़ रेफर किया गया। घायलों में 10 साल के दो बच्चों सहित महिला पुरुष शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.