


बीकानेर। गजनेर थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार का सरेराह चल रहे लोगों के हाथों से मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपी श्रीकोलायत क्षेत्र के डेह गांव हाल किशनायत की ढाणी निवासी शेराराम उर्फ राहुल व किशनासर पांचू निवासी श्रवणराम नायक है। इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ में डेढ़ सौ से भी अधिक वारदातें कबूली है। पुलिस ने गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों से 50 मोबाइल भी बरामद किये है। फिलहाल पुलिस ने इनको रिमांड पर लिया है और इनसे पूछताछ करने में जुटी है।