गुरुवार को इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत शिविरों का आयोजन

Spread the love
बीकानेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरुवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 72, 73 तथा 18 और 19 में शिविर होंगे। वार्ड 72 का शिविर डागा चौक स्थित महेश भवन, वार्ड 73 का शिविर तेलीवाड़ा स्थित न्यू सकेंडरी माध्यमिक विद्यालय, वार्ड 18 का शिविर सर्वोदय बस्ती स्थित गिरधर दास मूंधड़ा बाल भारतीय माध्यमिक विद्यालय तथा वार्ड 19 का शिविर पूगल रोड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट, केवलराम जी बगीची में शिविर आयोजित होंगे।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 7 स्थित राज. कोडामल डागा उ. प्रा. विद्यालय, खाजूवाला के वार्ड 5 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 5 स्थित भूरा पंचायती भवन तथा नोखा के वार्ड 4 माली खेड़ी स्थित हनुमान मंदिर में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के स्वरूपदेसर व किलचू देवड़ान, लूणकरणसर के मकड़ासर एवं नकोदेसर, श्रीडूंगरगढ़ के बाडेला एवं मिंगसरिया, कोलायत के पेथड़ों की ढाणी एवं भाणेका गांव, नोखा के मोरखाणा, किशनासर व साजनवासी, बज्जू के बरसलपुर, पूगल के शिवनगर, छत्तरगढ़ के 1 केएम, खाजूवाला के 25 केवाईडी में शिविर होंगे।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.