


बीकानेर। लूणकरनसर थाना क्षेत्र में हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा लूणकरनसर से पांच किमी दूर एक पेट्रोल पम्प के पास हाइवे पर हुआ। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस को मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार भुरू पुत्र प्रहलाद वार्ड नम्बर 32 लूणकरणसर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हुई है।