


बीकानेर। शादी के लिए आठ जनों ने मिलकर एक जने से रुपये ऐंठे तथा बाद में लडक़ी की शादी भी दूसरी जगह करवा दी। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त संचेती खेड़ी निवासी बाबूलाल पुत्र जगदीश राणा ने सानिया, राकेश यादव, प्रदीप, उच्छब कंवर, अजय, राहुल, सपना व महावीर के खिलाफ थाने में दी है। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने छलकपट पूर्वक उससे रुपये लेकर उसका विवाह करवा दिया। आरोप है कि बाद में लडक़ी की दूसरे स्थान पर शादी करवा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।