वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलपति गर्ग ने राज्यपाल मिश्र से की शिष्टाचार भेंट

Veterinary University Vice Chancellor Garg paid courtesy call on Governor Mishra
Spread the love

विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रसार एवं अनुसंधान प्रगति से करवाया अवगत
बीकानेर । वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने गुरूवार को राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की एवं विश्वविद्यालय की पशुचिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा, प्रसार एवं अनुसंधान प्रगति से अवगत करवाया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. गर्ग ने राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को विश्वविद्यालय द्वारा पशुपालकों के हितार्थ आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों, तकनिकी हस्तांतरण, नवीन अनुसंधान के साथ-साथ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, वित्तीय सुद्दढ़ीकरण एवं भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में बताया। कुलपति प्रो. गर्ग ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते शैक्षणिक गुणवत्ता पर प्रभाव के बारे में भी कुलाधिपति महोदय को अवगत करवाया। कुलपति ने कहा की राजुवास अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता से प्रदेश में पशुचिकित्सा को स्वावलम्बन की ओर तथा विद्यार्थियों को शैक्षणिक विकास के अवसर प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालय की आशातीत प्रगति पर प्रसन्ता प्रकट की एवं विश्वविद्यालय परिवार को छठे दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। कुलपति ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के स्मृति चिन्ह को कुलाधिपति को भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल के विशेषाधिकारी गोविन्द जायसवाल भी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.