


. बीकानेर। बीकानेर के विधुत विभाग के सहायक अभियंता को युथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रत्याशी तरुण पंडित के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर रामपुरा बस्ती के गली न 17 में आवासीय भूमि में लगे विधुत ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस दोरान स्थानीय नागरिकों ने बताया की विधुत ट्रांसमीटर आवासीय बस्ती ब प्लॉट में होने के कारण दिन भर आवागमन रहता है छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते है जिनके साथ कभी भी हादसा होने के खतरा बना रहता है।इसलिए इसको हटाना जरूरी है। इस दौरान वाल्मिकी समाज के युवा नेता शनि घारू ,युवा नेता रोहित चांवरिया ,राहुल चांवरिया ,भगवान दास घारू , आकाश कंडारा, सचिन चांवरिया ,अशोक घारू, सुमित बारसा,कृष्ण घारू समेत समाज वाल्मिकी समाज व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।