


बीकानेर। बीकानेर के शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के बीच जमीं विवाद को लेकर खूनी संघर्ष होने की खबर सामने आ रही है। खूनी संघर्ष में चार जने घायल हो गये। घायलों को बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक देराजसर गांव में जमीं विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हुआ। इसमें नन्दराम, रामचन्द्र, गिरधारी व हरिराम घायल हुए है।