


बीकानेर। बीकानेर के कालू पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर पलटने से उसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक रतननाथ (34) पुत्र तेजनाथ निवासी लूणकरनसर है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट नकोदेसर में रहने वाले कुंभाराम पुत्र दानाराम नाथ ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना कल रोही कुबिया की है। जहां अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबने से रतननाथ की मौत हो गई।