


बीकानेर। बीकानेर के करणीनगर स्थित गांधी परफ्यूमरी की अगरबत्ती की फैक्ट्री में गुरुवार सवेरे अचानक आग लग गई। आग में खासा नुकसान होने का अंदेशा है। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे अगरबत्ती के पाउडर में आग लगी। जिससे आग आगे से आगे फैलती गई और सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ा मौके पर पहुंची। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।