


बीकानेर। आबादी के साथ-साथ बाजार का भी विस्तार हो रहा है। गुरुवार को बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में पुलिस थाना के सामने पारख हाइट्स मॉल का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर कई अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मॉल के मालिक सेठ सूरजमल पारख ने बताया कि पारख हाइट्स मॉल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, अलर्ट भारत समाचार पत्र के प्रधान संपादक निखिल चावला, पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष एलके चावला व नीरज सेठिया आदि अतिथियों ने किया।