


बीकानेर। नोएडा से आ रहे दो व्यवसायी दोस्तों की बोलेरो गाड़ी व ट्रक की जबरदस्त भिड़त हो गई। हादसे में दोनों व्यवसायियों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी में फंसे दोनों शवों को मुश्किल से बाहर निकलवाया। मिली जानकारी के मुताबिक चूरू के धीरासर गांव के रामचंद्र बगडिया (35) पुत्र जैसाराम और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अंकित गुर्जर (37) नोएडा से आ रहे थे। सरदारशहर-तारानगर रोड पर नैणासर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बोलेरो को टक्कर मार दी।