


बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सैटेलाइट अस्पताल के पास एक मकान में चोरों ने सेंध लगा माल पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मकान में किरायेदार रहते है। किरायेदार पिछले दो-तीन दिनों से गांव गये हुए थे। पीछे से चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि नगदी व सोने के कई आइटम चोरी हुए है।