


बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव एवं जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष स्व. राजेंद्र सिंह के द्वितीय पुण्यतिथी पर स्थानीय रेलवे स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर जिला बास्केटबाल संघ के अलावा गणमान्य खिलाड़ियों ने स्व. राजेंद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय रेफ़री जगदीश पांडे , फ़ुटबॉलर में मेघसिंह, रहमत अली, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ इक़बाल मालवान, अरविंद सिंह, श्याम राज शर्मा, विजेंदर सिंह, देवेन्द्र सिंह, अनिल तंवर, नवल सिंह, फ़ुटबॉल कोच विक्रम सिंह राजवी, बास्केटबॉल कोच निशा लिंबा, मनोज तिवाड़ी, महावीर सिंह, भवानी सिंह के अलावा सैकड़ों खिलाड़ियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।