


बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। दिन में जहां हीट वेव तथा रात करे गर्म हवा पीछा नहीं छोड़ रही। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, फलौदी, चूरू और जालोर में भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। बीकानेर में पिछले चार दिन से तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला चल रहा है। न सिर्फ अधिकतम बल्कि न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पहले तक पारा चालीस तक पहुंचकर भी सामान्य से कम था लेकिन अब सामान्य से ऊपर निकल गया है।