


बीकानेर। युथ कांग्रेस का चुनाव कल देर रात घोषित हो गया जिसमे युवा कांग्रेस नेता तरुण पंडित जिला महासचिव निर्वाचित हुए । पंडित के निर्वाचित होने पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने पंडित के आवास पर मिलकर मिठाई खिलाई माला पहनाई व खूब आतिशबाजी के बधाई देने वालो में वरिष्ट कांग्रेस नेता सुखदेव जावा ,अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश चांवरिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीकानेर पश्चिम के सचिव माणक गुजराती,समाज सेवी अमरनाथ तेजी ,संतोष चांगरा,अशोक जावा समेत समेत कार्यकर्त्ता मौजूद रहे