


बीकानेर। रसद विभाग ने नत्थूसर गेट क्षेत्र में रिफिलिंग पर कार्रवाई करते हुए 30 सिलेण्डर जब्त किये है। मिली जानकारी के मुताबिक सूर्य मंदिर के पास मांगीलाल मेघवाल की दुकान में छापा मार 30 सिलेण्डर जब्त किये है। सिलेण्डर के अलावा दो इलेक्ट्रिक मोटर, दो इलेक्ट्रिक कांटे भी बरामद किए गए हैं।