


बीकानेर। बीकानेर में दिनभर की उमसभरी गर्मी के बाद शाम को आंधी के साथ हुई बरसात से मौसम एकबारगी सुहावना हो गया। हालांकि सवेरे धूप खिली रही। दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छा गये। इससे पहले आंधी आई और उसके बाद बरसात से बीकानेर की सडक़ें गीली हो गई।