बाइक फिसलने से बुजुर्ग नाले में गिरा, उपचार के दौरान मौत

Elderly fell into drain due to bike slipping, died during treatment
Spread the love

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में बीती रात पाबूबारी के बाहर बाइक फिसलने से एक बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीबीएम अस्पताल चौकी के अनुसार पलाना हाल वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी पोकरराम कड़वासरा गुरुवार रात को बाइक से घर जा रहे थे। पाबूबारी के बाहर वह नाले में गिर गए। तब वहां से गुजर रहे लोगों ने नाले के पास बाइक पड़ी देखी तो शक हुआ। उन्होंने वहां नाले में एक बुजुर्ग पड़ा था। हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने अस्पताल में मृतक की शिनाख्त की। बताते हैं कि पोकरराम गुरुवार को रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम के संबंध में गांव गए थे। रात को वहां से लौटे थे। गुरुवार रात बाइक लेकर कोटगेट से वैद्य मघाराम कॉलोनी जाने के लिए रवाना हुए तभी वे हादसे का शिकार हो गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.