


बीकानेर। बीकानेर में बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी ग्रामीण अंचल में बारिश होने के समाचार मिले है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बरसात की वजह से लूणकरनसर के सहनीवाला गांव में एक कच्चे मकान की छत्त गिरने से एक बच्ची की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि जिस मकान की छत्त गिरी है। वह मकान पाबूराम सुथार का है। मृतका भी उसी की बच्ची बताई जा रही है।