


बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेेशालय में निदेशक की कमान एक बार फिर कानाराम को सौंपी गई है। बता दें कि रीट पेपरलीक प्रकरण में आरोपी वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा का परमोशन करने और बाद में पोस्टिंग देने की लापरवाही मामले में पद से हटा कर गौरव अग्रवाल को अब कृषि एवं पंचायत राज विभाग में आयुक्त बनाया गया है। वहीं, इसी पद पर काम कर रहे आईएएस अधिकारी कानाराम को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का जिम्मा सौंपा गया है। कानाराम पहले भी कुछ समय के लिए निदेशक रह चुके हैं।