


बीकानेर। जिले के श्री श्रीडूंगरगढ थाने में घर में एक अकेली विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सोनियासर ऊंचाईडा निवासी महिला का पति मजदूरी करने बाहर गया हुआ है और महिला अपनी दो बेटियों के साथ रहती है। गत 9 जून को नोखा तहसील के गांव उत्तमामदेसर निवासी आरोपी रात 11 बजे उसके घर में घुसा और महिला व उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने अपने देवरों को सूचना दी और उन्होंने आरोपी के मामा और उसकी पत्नी को उलाहना दिया। तो दोनों ने धमकाते हुए कहा कि आरोपी तो ऐसे ही करेगा। पीड़िता शनिवार को अपने पति के साथ थाने पहुंची और लिखित रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई बलवीर सिंह ने शुरू कर दी है।