कृषि विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. एसपी पुरोहित को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

बीकानेर। राजस्थान के प्रथम कृषि विशविद्यालय के संस्थापको मै से एक हैं कर्मयोगी स्वर्गीय डा. एसपी पुरोहित जि के द्वितिय पुण्यतिथि के अवसर तेल चित्र पर पुष्पोजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित कर आज उन्हे याद किया गया उनके द्वितिय पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रात: बीकानेर नागौर खाजूवाला लूणकरणसर सादूल शहर उदयपुर खमनोर हल्दि घाटि भिलवाडा श्रीगंगानगर हनुमान गढ भरतपुर धोलपुर राजस्थान के अनेक शहरो व गाँवो मे श्रद्धाजलि अर्पित की गई। द्वितिय पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार जनो व उनके सुभ चिन्तको द्वारा जहा जहा एसपी पुरोहित जि ने अपने जीवन काल मे कार्य किया था वहा पर व बीकानेर के अनेको गाँवो मे वृक्षारोपण व अनाथालयो मे भोजन व्यवस्था अनोको जगहार पर गोचर भूमि में गयो के लिये चारा पानी कि व्यवस्था कि गई व कई लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान कि गई और मन्दिरों में कीर्तन पाठ करवाये गये उनके द्वारा छोडे गए अधुरे कार्यो को पूरा करने कि कोशिश करते हुए अनेको कार्य करवाये गये व कुछ अधुरे कार्यों को पुरा करनेका क्राय जारि रखने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर परिवार जन पुत्र यशेन्द्र पुरोहित महेन्द्र पुरोहित इजीनियर हिमांशु पुरोहित एडवोकेट राजकुमारी पुरोहित सुरभी पुरोहित चिरांग पुरोहित इंजीनियर कृतिका पुरोहित डा. हिमानी पुरोहित उपस्थित थे ।राजस्थान व बीकानेर कि अनोको स्था द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कि व श्रद्दांजलि सन्देश जारि कर उनके निवास्थान पर प्रेशित किये गये ।इस अवसर पर उनके द्वारा राजस्थान सरकार व कृर्षि विश्वविध्याल मे किये गये कार्य जैसे बीकानेर मे प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र श्रीगंगानगर . नागौर भीलवाड़ा व बीकानेर प्रथम कृषि कॉलेज प्रथम होम साईन्स कॉलेज ‘ प्रथम खजूर अनुसंघा केन्द्र ‘ केन्द्रिय कृर्षि फार्म खारा बीकानेर मे कृषि विश्वविद्यालय और समस्त कृषि विश्वविध्यालय कि भूमि राजयशरकार द्वारा नि :सुलक प्राप्त करनेका प्रयास कर प्राप्त करना और उनके द्वारा अनेको विभागो में रहते हुवे बीकानेर व राजस्थान में अनेको कार्य जन हित मे किये गये समस्त कार्यों का स्मरण किया गया ।एसपी पुरोहित को राजय व अन्तरराष्ट्रिय स्तरपर नवाजागना था एसपी पुरोहित कृषि विश्वविद्यालय के 8 महत्यपुर्ण विभागो के प्रमुख रहे और अपने जिनकाल में सचाई ईमानदारि से सदेव व पर हित व समाज हित मे कार्य करते हुवे कार्य किया डा.एसपीपुरोहित कि श्रद्वांजलि देने मे समाज के अनेको गणमान्य लोग व अनेक सस्था के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.