


बीकानेर। नोखा में भूतनाथ मंदिर में नहीं घुसने देने और जातिसूचक गालिया देने का आरोप लगाते हुए मंदिर पुजारी के खिलाफ नोखा के वार्ड नंबर 26 निवासी चैनाराम रेगर ने मामला दर्ज कराया है। जिस पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। नोखा के चैनाराम रेगर ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि 10 जून 2023 की शाम को उसके मामा के लड़के बाबूलाल रेगर निवासी नोखा का देहान्त हो जाने पर हम उसका अन्तिम सस्कांर करने के लिए नोखा स्थित सार्वजनिक शमशान लेकर गए। वहां उसका अन्तिम संस्कार करने के बाद नहाकर सभी लोग वहा शमशान मे स्थित भूतनाथ के मन्दिर में दर्शन करने गए, तो वहां पर मौजूद पुजारी राधेश्याम निवासी नोखा ने जाति पूछकर धक्का दिया। इस दौरान वहां समाज के 100 लोग मौजूद थे। उसका विडियो फुटेज उसके पास मौजूद है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि उक्त मामले में भूतनाथ मंदिर शमशान भूमि नोखा के पुजारी राधेश्याम जोरावरपुरा को गिरफ्तार कर लिया है।