


बीकानेर। एक पति ने अपनी पत्नी को डायन बताते हुए उसकी पीठ पर गर्म चिमटे से दाग दिया। दर्द के मारे रात भर विवाहिता कहराती व छटपटाती रही। सवेरे थाने पहुंच पुलिस को आपबीती सुनाई। दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सुजानगढ़ तहसील का है। पीडि़ता गीता है। जिसकी उम्र 28 साल है। 11 साल पहले उसकी शादी गोपालपुरा गांव निवासी शेरा नायक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति शेरा शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और कई बार जान से मारने की धमकी देता है। हमेशा कहता रहता है कि तू डायन है, तूझमें भूत घुस गए हैं और फिर मारपीट करने लग जाता। 2 दिन पहले रात को उसका पति शराब पीकर घर आया और कहने लगा कि तू डायन है। तेरे में डायन घुस गई है। तेरे शरीर में भूत घुस गया है। गर्म चिमटे लगाने से तेरे शरीर से भूत भाग जाएगा। इसके बाद उसने मेरी पीठ पर गर्म चिमटे से दाग दिया। रात भर वो दर्द से कराहती रही। सुबह किसी तरह छुपकर ससुराल से अपने पीहर आ गई। उसका पति भी पीछे-पीछे सुजानगढ़ तक आया, लेकिन वह किसी तरह छुपकर निकल आई।