


बीकानेर। मारपीट का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज कराया गया है।फूलनाथजी बागेची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी घेवरचंद पंचारिया ने लिखित रिपोर्ट दी है, कि श्याम सुन्दर, मांगीलाल, श्रवण राम का बेटा श्यामा, बाबूलाल व 5.7 अन्य उसकी दुकान पर आकर सामान ले लिया और पैसे मांगने पर झगड़ा करने लगे, गल्ले में रखे 25 हजार रुपए निकाल लिए और मारपीट की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।