


बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के सरकारी क्वार्टर में चोरी का मामला सामने आया है। पारवा पीएस सांडवा जिला चूरू हाल एचडब्ल्यूएम आई-10 आरएसी के सामने निवासी परमेश्वरी पत्नी राजूराम ने बताया कि वह अपने क्वार्टर पर ताला लगाकर अपने गांव गई हुई थी। आरोप है कि पड़ौसी बुलदान सिंह व उसकी पत्नी रश्मि पर शक जाहिर करते हुए बताया कि पीछे से ताला तोड़ सोने का मंगलसूत्र, चेन, पेंडल व एक रिंग चोरी कर लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।