


बीकानेर। शहर में मोटरइसाकिल चोर बेखौफ है। पुलिस को धत्ता बताते हुए रोजाना वारादातों को अंजाम दे रहे है। ताजे दो मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए हैं।पहला मामला सुभाषपुरा निवासी नरेश कुकणा ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 12 जून को गली नम्बर एक सुभाषपुरा में घर के आगे खड़ी उनकी मोटरसाइकिल पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर गया।वहीं दूसरा मामला चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी रेवंतराम प्रजापत ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल 8 फरवरी को 11 से 02 बजे के बीच पीबीएम अस्पताल से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।