राजस्थान में यंहा 3 से रात 8 बजे के बीच भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लोग सावधान रहें

Spread the love

बाड़मेर। बिपरजॉय चक्रवात के कारण राजस्थान के बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालोर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।का असर अब राजस्थान में देखा जा रहा है। बिपरजॉय चक्रवात के कारण राजस्थान के बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालोर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बाड़मेर में भारी बरसात की चेतावनी को लेकर मुनादी करवाई गई है और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सजग किया गया है। मुनादी में जिला प्रशासन की ओर से लोगों से कहा गया है कि दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए जिन लोगों के घर डूब क्षेत्र में हैं वे सुरक्षित स्थानों पर अतिशीघ्र शरण लें।
बाड़मेर जिले में बिपरजॉय तूफान के असर से भारी बारिश का दौर जारी है। जिले के धोरीमन्ना व गुड़ामालानी, चोहटन, सेडवा इलाके में कुछ घरों और कॉलोनियों में पानी भर गया है, जहां प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। जिले के ग्रामीण इलाकों में रेतीली जमीन पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सडक़ों पर पानी का सैलाब नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। जलभराव वाले स्थानों से जल निकासी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार से ज्यादा नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है।17 जून के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
रेड अलर्ट- मौसम विभाग ने सिरोही, जालोर और पाली के लिए अत्यधिक भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 60 से 70 ्यरू प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।ऑरेंज अलर्ट- मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और बाड़मेर में अति भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 50 से 60 ्यरू प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।यलो अलर्ट- मौसम विभाग ने अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ और नागौर में भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 ्यरू प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बाड़मेर
Comments are closed.