कृषि भूमि का सीमाज्ञान सही नहीं होने से परेशान किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास

Spread the love

बीकानेर। महाजन समीपवर्ती घेसूरा निवासी एक किसान ने अपनी पत्नी के नाम दर्ज कृषि भूमि का सीमाज्ञान सही नहीं होने व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं करने से परेशान होकर सोमवार शाम को महाजन उपतहसील कार्यालय परिसर में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि किसान के पास माचिस नहीं थी। जानकारी के अनुसार घेसुरा निवासी किसान ताराचंद गोदारा की पत्नी बाधु देवी के नाम राजमार्ग संख्या 62 पर रामबाग माइनर के पास कृषि भूमि है। इस भूमि का सीमाज्ञान करवाने के लिए किसान ने करीब दो माह पहले आवेदन किया। उपतहसीलदार मदन सिंह यादव ने रामबाग हल्के के पटवारी ईश्वर राम व महाजन हल्का पटवारी आसाराम को सीमाज्ञान के आदेश जारी किए। पटवारियों ने सीमाज्ञन तो किया लेकिन कभी जमीन आगे तो कभी पीछे खिसका दी। जिससे किसान संतुष्ट नहीं हुआ व सही सीमाज्ञान की मांग रखी। रामबाग पटवारी ने किसान को एक दो दिन का कहकर टरकाए रखा। जिससे किसान परेशान हो गया। पीड़ित किसान ने करीब आठ दस दिन पहले पटवारी को आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। परंतु पटवारी ने फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की। सोमवार को पीड़ित किसान सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर पेट्रोल लेकर महाजन उपतहसील कार्यालय परिसर पहुंचा। किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। गनीमत रही कि किसान के पास माचिस नहीं थी। किसान ने पेट्रोल छिड़कने के बाद लोगों से माचिस मांगी तो मामले का पता चला। बाद में किसान को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र चौधरी ने उपचार शुरू किया। परंतु पेट्रोल शरीर के अंदर तक चले जाने व किसान को उल्टियां आदि होने से स्थिति बिगड़ती देख 108 एंबुलेंस की मदद से बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया।

नहर ठेकेदार ने भी नहीं किया भुगतान-

गौरतलब है कि कंवरसेन लिफ्ट नहर के नवीनीकरण कार्य के लिए राजमार्ग किनारे नहर ठेकेदार ने प्लांट लगाने के लिए राजमार्ग व नहर के बीच स्थित ताराचंद गोदारा की पत्नी के नाम अप्रैल माह में कृषि भूमि को अनुबंध पर लिया था। परंतु ठेकेदार ने इस भूमि का सीमाज्ञान नहीं होने व विवादित बताकर आज तक किसान को अनुबंध के अनुसार पैसों का भुगतान नहीं किया। जबकि नहर ठेकेदार का काम लगभग पूरा होने के कगार पर है। इसी भूमि के सही सीमाज्ञान के लिए किसान राजस्व विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहा था।

 

उपखंड अधिकारी पहुंचे महाजन-

घटना की जानकारी मिलने पर लूणकरणसर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा महाजन उपतहसील कार्यालय पहुंचे व उपतहसीलदार मदन सिंह यादव से मामले की गंभीरता से जानकारी ली। उपखंड अधिकारी वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर दस्तावेज मंगवाए है। किस स्तर पर लापरवाही बरती गई है उसकी जांच कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.