


बीकानेर। लाखों रूपए की खल खरीद कर रूपए देने से मना कर देने पर एक व्यापारी ने दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास रामसरा निवासी शंकरलाल पुत्र मोहनराम जाट ने इसी गांव के देवीलाल पुत्र खंगाराम जाट के खिलाफ 420 का आरोप लगाया है। मामले के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि परिवादी शंकरलाल ने बताया कि आरोपी ने उसकी पशु आहार व खल चुरी की दुकान से 1 फरवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 के बीच है 9.5 लाख रूपए की खल खरीद ली। आरोपी लगातार रूपए चुकाने के लिए टाल मटोल करता रहा और अब उसने साढे नौ लाख रूपए देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।