


बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में एक गैराज में चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी नत्थूसर बास निवासी कालासिंह सोनी ने नाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बाईपास टोल प्लाजा के समीप 17 से 18 जून के बीच उनके गैराजसे गाड़ी के आधा दर्जन टायर, ट्रक की छह बैटरी, 800 लीटर डीजल, एक खाली टंकी और ट्रेक्टर की एक बैटरी को अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच कालूराम सहायक उपनिरीक्षक को सौंपी है।