


बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने मंगलवार को बड़ा फेरबदल करते हुए 16 उप निरीक्षकों का तबादला किया है। जिसमें इन्द्रपाल को चूरू से बीकानेर, राधेश्याम को चूरू से बीकानेर, लखवीर सिंह को हनुमानगढ़ से बीकानेर, रेणुबाला को हनुमानगढ़ से बीकानेर, परमेश्वर सुथार को श्रीगंगानगर से बीकानेर, मोटाराम को श्रीगंगानगर से बीकानेर, कश्यप सिंह को श्रीगंगानगर से बीकानेर तथा धर्मपाल वर्मा को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया है। वहीं, बीकानेर से नवनीत सिंह को चूरू, जगदीश प्रसाद को बीकानेर से हनुमानगढ़, देवीलाल को बीकानेर से गंगानगर, सुषमा कुमारी को बीकानेर से हनुमानगढ़ व भोलाराम का बीकानेर से श्रीगंगानगर लगाया है।