


बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना इलाके में मंगलवार को देर रात एक सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं युवक बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार में रहने वाले प्रतीक जैन व दिव्या जैन पुत्री राजकुमार जैन दोनों खाना खाने के लिए उदरामसर के पास किसी होटल पर गये थे। वापस आते समय रास्ते में अज्ञात ट्रक ने उनको टक्कर मार दी जिससे महिला दिव्या जैन की मौत हो गई और वहीं प्रतीक जैन बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है।