


बीकानेर। नवल सागर कुआं, माजीसा बास निवासी मंयक प्रताप सिंह राजपूत ने जीप जलाने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज कराया है।परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनके मकान के आगे खड़ी जीप को 16 जून सुबह 12:40 से 1:00 बजे के बीच अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।