सरपंच व अन्य पर मनरेगा में फर्जीवाड़े का आरोप,फर्जी दस्तावेज से उठाया लाखो का भुगतान,

Spread the love

बीकानेर। समीपवर्ती जैतपुर ग्राम पंचायत की सरपंच मीरा शर्मा व चार-पांच अन्य के खिलाफ मनरेगा में फर्जी हाजरी लगाकर भुगतान उठाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर निवासी अनिल शर्मा ने इस्तगासे के जरिए जैतपुर सरपंच मीरा शर्मा, भीखाराम भार्गव, मुकेश कुमारी, राजेंद्र कुमार, शेरू खान व सिलोचना निवासी जैतपुर के खिलाफ मनरेगा में फर्जीवाड़ा कर भुगतान उठाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार जैतपुर में जोहड़ खुदाई, ग्रेवल सडक़, गोचर भूमि में जोहड़ खुदाई आदि कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। परिवादी ने बताया कि 16 से 30 अप्रैल 2023 तक जैतपुर में कई जगह चले मनरेगा कार्य में सरपंच व अन्य आरोपियों ने फर्जी तरीके से मजदूरों की बिना उपस्थिति हाजरी लगाकर बड़ा गबन किया है। मनरेगा के नए सिस्टम में मजदूरों की जो ग्रुप फोटो ऑनलाइन होती है उसमे श्रमिक कम है जबकि मस्टरोल में अधिक श्रमिकों की हाजरी लगाई गई है। आरोपियों ने फर्जी हाजरी लगाकर एक ही दिन में करीब 31 हजार रुपए का फर्जी भुगतान उठाया है। परिवादी ने पूर्व में अधिकारियों को लिखित शिकायत की थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई। परिवादी ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.