


बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। जहां तेज रफ्तार से आई बोलेरो ने सामने से आई बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार हवा में उलछकर जमीन पर गिरा। उसे गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सत्तासर की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से ओवस्पीड में आई बोलेरो ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।