


बीकानेर। घर वालों ने युवती की सगाई तय कर दी, सगाई से एक दिन पहले वह अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ घर से भाग गई। भाग कर दोनों वृंदावन गए, जहां बरसाने की राधा रानी मंदिर में एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई। इसका पत्ता चलने पर परिजनों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। इस पर युवती प्रेमी के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। जहां सुरक्षा की गुहार लगाई है।जहां सीकर जिले की 26 वर्षीय युवती संजू प्रजापत ने एसपी को बताया कि वह अपनी मर्जी से सालासर के कृष्ण शर्मा (27) के साथ आई है। युवती ने बताया कि वह अपने घर से केवल लड्डू गोपाल और कान्हा की मूर्ति को लेकर आई है। जिन्हें हमेशा अपने साथ ही रखेगी। बता दें कि 15 जून को सगाई होनी थी, किंतु 14 अगस्त को ही ये दोनों घर से भाग निकले।