0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलाई गई

Spread the love

बीकानेर,। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलाई गई। अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन एसडीएम जिला अस्पताल पोलियो बूथ पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, अभियान के नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी, डॉ गौरव शर्मा ने भी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई मौके पर नर्सिंग अधिकारी अमित वशिष्ठ, महिपाल सिंह, निर्मल व्यास आदि मौजूद रहे।
शहर से लेकर गांव तक जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों तथा डिपो प्रभारियों ने अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता सुनिश्चित की। डॉ अबरार द्वारा यूपीएचसी नंबर 1, यूपीएचसी नंबर 4, यूपीएचसी नंबर 7 व फोर्ट डिस्पेंसरी में पोलियो बूथ का निरीक्षण किया गया जबकि डॉ राजेश कुमार गुप्ता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा सेटेलाइट गंगाशहर, यूपीएचसी न 1 व 7, गोपेश्वर मंदिर, बाफना स्कूल, रेलवे स्टेशन तथा कच्ची बस्तियों झुग्गी झोपडिय़ों में पिलाई जा रही पोलियो खुराक की मॉनिटरिंग की गई।सीएमएचओ डॉ अबरार ने बताया कि 1579 बूथों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर ट्रांजिट बूथ तथा कच्ची बस्तियों,ईंट भ_ों पर मोबाइल टीम की सहायता से ये कोशिश की गई कि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार अभियान का जोश अलग ही रहा। औद्योगिक क्षेत्रों, ईंट भट्टों व ढ़ाणियों के मजदूर परिवारों व निर्माण साइटों पर भी अधिकाधिक बच्चों को ढूंढ-ढूंढ कर प्रतिरक्षित किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.