


बाडमेर। क्रेटा कार से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे तस्कर ने पुलिस पर कार चढ़ाने प्रयास किया। इस दौरान कार की चपेट में एक बाइक आ गई। पुलिस ने हवाई फायर किया तो तस्कर क्रेटा कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन तस्कर फरार हो गया।मामला बाड़मेर धोरीमन्ना थाने के अरणियाली गांव का है। डीएसटी व धोरीमन्ना पुलिस ने संयुक्त में नाकाबंदी की थी। क्रेटा कार से 150 ग्राम स्मैक, 53 ग्राम एमडी और 2 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किए हैं। वहीं कार को जब्त कर लिया है।धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक डीएसटी टीम को सूचना मिली थी। धोरीमन्ना इलाके के अरणियाली गांव में संदिग्ध कार आ रही है। इसमें बड़ी संख्या में मादक पदार्थ है। सूचना पर डीएसटी व धोरीमन्ना पुलिस ने संयुक्त में नाकाबंदी की। नाकाबंदी देख क्रेटा कार तस्कर ने पहले पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। फिर कार को घुमाकर भागने लगा तो बाइक को चपेट में ले लिया। भागने लगा तो कमांडो ने हवाई फायर किया। तस्कर कार को छोड़कर भाग लगा। पुलिस टीम ने तस्कर का पीछा किया लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा।