


बीकानेर। जिले में चयनित कम्प्यूटर अनुदेशकों की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में जिले की विभिन्न ब्लॉकों से सीनियर और बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशकों ने भाग लिया। कम्प्यूटर अनुदेशक संघ के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य विमल स्वामी, विक्रम सिंह, नवजोत सिंह मेहता, करन श्रीमाली द्वारा कम्प्यूटर विषय को अनिवार्य विषय बनाने, कैडर विसंगतियों को दूर करने हेतु संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जिलास्तरीय अध्यक्ष यश सक्सेना, उपाध्यक्ष भरत सिंह कालासर, महासचिव अमित बिश्नोई को निर्वाचित किया गया। जिसमें रिजवान मौरी, विजयपाल, मयंक, राजेन्द्र प्रजापत, पूख, कमल पालीवाल, रोहित पालीवाल, रवीन्द्र सिंह, वीरेन्द्र, त्रिलोक सिंह, अनिल, अनुराग, देवेन्द्र विश्नोई, विक्रम प्रजापत, गजानन्द प्रजापत, निर्मल सिरोटी, प्रशान्त स्वामी, गणेश भाटी इत्यादि उपस्थित रहे।