


बीकानेर। करणी नगर स्थित पुलिस क्वार्टर में एक व्यक्ति द्वारा सुसाइड करने के मामले में पति-पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर खातिया निवासी सुंदरलाल पुत्र तोलाराम ने सुमन पत्नी गोपीराम व गोपीराम के खिलाफ दर्ज कराया है। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि 26 जून को उसके भाई के बेटे चंपालाल ने करणी नगर स्थित पुलिस क्वार्टर में संदेहास्पद स्थिति में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सुमन पत्नी गोपीराम व गोपीराम के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच गंगाशहर सीओ मुकेश कुमार कर रहे हैं।