इस इलाके में गिरा मकान, बड़ा हादसा टला

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में मानसून की एक जबर्दस्त बारिश के बाद साले की होली क्षेत्र में एक पुराना मकान धराशायी हो गया। शुक्र रहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। भारी पानी के बीच निरीक्षण के लिए निकले नगर निगम कमिश्नर की सरकारी कार रास्ते में बंद हो गई, जिसे बाद में टोह करके लाना पड़ा। ये वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। बीकानेर में दूसरी बार मानसून की जबर्दस्त बारिश हुई। करीब 60 एमएम बारिश के बाद शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया। कोटगेट से केईएम रोड होते हुए कलक्टरी तक पहुंचे पानी ने एक बार तो बाढ़ जैसा दृश्य बना दिया। इस दौरान साले की होली पर एक पुराना मकान ढह गया। ये मकान पक्का था लेकिन बहुत पुराना होने के कारण जर्जर हो गया था। नगर निगम ने पिछले दिनों कच्चे मकानों को गिराने के आदेश भी दिए थे लेकिन ये मकान गिरा नहीं। बारिश के चलते मकान गिरा तब रात का समय था, ऐसे में वहां कोई नहीं था। मकान गिरने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। वहीं नगर निगम कमिश्नर की गाड़ी भी बारिश के पानी से बंद हो गई। खुद कमिश्नर इस गाड़ी में बैठे रहे और एक दूसरी गाड़ी से इसे टोह किया गया। गाड़ी को नगर निगम पहुंचाया गया है। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है। अम्बेडकर सर्किल एरिया से इस खराब हुई गाड़ी को निगम पहुंचाया गया। इन क्षेत्रों में भरा पानी
बीकानेर में सबसे ज्यादा पानी मुख्य मार्ग केईएम रोड और कोटगेट क्षेत्र में आता है। परकोटे में बसे पूरे शहर की ढलान इसी तरफ है। ऐसे में तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड होते हुए पानी कलक्टरी परिसर में पहुंचता है। इस बार भी यहां तालाब बन गया है। गिन्नाणी को सूरसागर का सहारा पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में एक बार फिर पानी भर गया है। ये पानी सूरसागर में उतरा तब लोगों को राहत की सांस मिली। देर रात तक नगर निगम की टीम इस पानी को सीवर लाइन के माध्यम से निकालने के लिए सीवर के गेट खोलकर रखे। दो जेसीबी मशीनों की सहायता से ये गेट खोले गए। रात बारह बजे बाद भी निगम सफाई कर्मचारी यहां सफाई करने में जुटे हुए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.