


बीकानेर। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर सूरतगढ़ के भगवानगढ़ गांव के पास लोडिंग टैंपो और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों शवों को राजकीय अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। हादसा रविवार दोपहर 4 बजे हुआ। सदर थाना प्रभारी सुभाष बराला ने बताया कि हाईवे पर भगवानगढ़ के पास दो वाहनों में भिड़ंत की सूचना मिली। जिसके बाद वे एएसआई श्योपत रामऔर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने बताया कि ट्रक श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की ओर आ रहा था। वहीं लोडिंग टैंपो सूरतगढ़ से कैंचियां की ओर जा रहा था। इसी दौरान भगवानगढ़ के पास लोडिंग टैंपों ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो सामने से आ रहे ट्रक के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में लोडिंग टैंपो में सवार चूनावढ़ थाना क्षेत्र के 13रुहृक्क ठाकरांवाली निवासी संतराम (29) पुत्र श्याम लाल बाजीगर और ताराचंद्र (40) पुत्र मनीराम नायक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक ट्रक को छोडक़र फरार हो गया। एसएचओ ने बताया कि मौके पर जुटे ग्रामीणों और ट्रैक्टरों की मदद से ट्रक और लोडिंग टैंपो को सडक़ से हटवाया गया। साथ ही शवों को सूरतगढ़ सीएचसी की मॉच्र्युरी में रखवाया। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है।