गांव का साथी मंदिर जाने के बहाने ले गया था साथ, युवक से मारपीट कर छीना मोबाइल और नकदी

Spread the love

 

हनुमानगढ़।पुलिस ने मारपीट-छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सूरजभान को सौंपी है।हनुमानगढ़ में एक युवक को घर से बुलाकर ले जाने और रास्ते में दोस्तों को बुलाकर मारपीट व छीनाझपटी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने टाउन पुलिस थाना में 1 नामजद व 2 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सोनू (20) पुत्र भजनसिंह रायसिख निवासी वार्ड 11, फतेहपुर ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि वह पेंटर का काम करता है। रविवार को वह घर पर था। शाम करीब 5 बजे उसके गांव का पिन्नी उर्फ पीनू पुत्र लाधुसिंह घर आया और कहा कि भद्रकाली मंदिर में धोक लगाकर आते हैं। इस पर वह अपनी बाइक लेकर पीनू उर्फ पिन्नी के साथ भारतमाला रोड से होते हुए जाने लगा। इस पर पिन्नी उर्फ पीनू ने कहा कि पीछे उसके दोस्त आ रहे हैं तो यहां रुककर उनका इंतजार करते हैं। कुछ देर बाद पिन्नी के 2 दोस्त बाइक लेकर आए। पिन्नी ने इन बाइक सवारों को इशारा किया और खेतों से होकर भाग गया। इसके बाद पिन्नी के दोस्तों ने गाली निकालने का बहाना बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया और पेंट की जेब में से 4400 रुपए निकाल लिए।सोनू ने बताया कि उसने इसका विरोध किया तो एक ने भारतमाला के नवनिर्मित पुल पर पड़ा लोहे का सरिया उठा लिया और दूसरे ने डंडा लेकर मारपीट शुरू की। पीठ पर लोहे के सरिए से वार होने पर वह नीचे गिर गया, जिसके बाद दूसरे ने डंडे से उसके साथ मारपीट की। इन दोनों आरोपियों ने सरिए से उसकी बाइक की हैडलाइट और टंकी को तोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट-छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सूरजभान को सौंपी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.