


बीकानेर। जयपुर में विदेशी महिला पर्यटक के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक शख्स को नोखा पुलिस ने नोखा से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस थाना विधायकपुरी जयपुर दक्षिण में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें बारां जिले के भकरावदा निवासी कुलदीपसिंह सिसोदिया आरोपी था। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।मंगलवार को आरोपी को नोखा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कुलदीपसिंह बीते तीन दिन से हुलिया बदलकर यहां रह रहा था। अभी तक की पुछताछ में आरोपी ने बताया कि यह घटना 15 दिन पहले जयपुर की है। वह खुद को इतिहासकार बता रहा है। जो विदेशी पर्यटकों को घुमाने का काम करता है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को लेने के लिए जयपुर पुलिस की टीम बीकानेर आ रही है।ज्ञात रहे दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने बीते दिन सोमवार को घटना का वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कार्रवाई की मांग की थी।