


जयपुर। राजस्थान में भारी तूफान के साथ तेज बारिश का दौर आने वाला है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रीयता की वजह से ऐसा होगा। जिसका असर प्रदेश में गुरुवार से दिखना शुरू हो जाएगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश तो पश्चिमी राजस्थान में भारी तूफान आने की संभावना है। जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका है। इस संबंध में स्काई मेट वेदर ने अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार मौसम की गतिविधि कल से शुरू होने की उम्मीद है। पश्चिमी राजस्थान में सात जुलाई से कई स्थानों पर तीव्र तूफान आएगा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ तेज़ आंधी आने से फसलों को भी नुकसान हो सकता है।आज यहां होगी बारिश इधर, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भी हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर व कोटा संभागों में कुछ स्थानों तथा बीकानेर व जोधपुर संभागों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जिलों की बात करें तो आज अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ व उदयपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, ताजा अलर्ट में चूरू व हनुमानगढ़ में आगामी दो घंटों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये है मौसमी सिस्टम मौसम विज्ञान के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर चल रही है। ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है। उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। औसत समुद्र तल पर अपतटीय दबाव की रेखा महाराष्ट्र तट से केरल तट तक जा रही है। जबकि एक और ट्रफ रेखा सिक्किम से पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है। दक्षिण गुजरात पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है।