


बीकानेर। विवाह समारोह में फायरिंग करने के आरोपी को नोखा पुलिस ने बुधवार रात को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयोग में ली गई एयर गन मय छर्रे बरामद किया गया। नोखा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पहचान कर कार्रवाई की है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक विवाह समारोह में गन से फायर करने का वीडियो वायरल होने पर नोखा थाने की टीम गठित कर वायरल वीडियो की पहचान कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पहचान की गई जो सलूण्डिया गांव में एक विवाह समारोह में गाने पर डांस के दौरान गन से फायर करने का हैं। आरोपी बुधरों की ढाणी निवासी रघुवीर बिश्नोई के द्वारा अपने परिचित के विवाह समारोह में डांस फ्लोर पर पंजाबी गाने पर एयरगन से फायरिंग कर डर पैदा किया गया। आरोपी रघुवीर को गिरफ्तार कर उसके पास घटना में काम में ली एयरगन मय छर्रे के जब्त की गई है।