


बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित खुला शिविर में हत्या व आम्र्स एक्ट के मामले में सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई। मृतक कैदी जसरासर निवासी राजाराम विश्नोई (51) पुत्र मोहनराम है। वह हत्या व आम्र्स एक्ट के मामले में बीछवाल स्थित खुला शिविर में सजा काट रहा था। 5 जुलाई की शाम उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। उसको बीकानेर की पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। केन्द्रीय कारागृह के उप कारापाल देवांक शर्मा ने सदर पुलिस थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी है।