


जयपुर। राजसमंद के चारभुजा क्षेत्र में तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह गोमती नदी में जल स्तर बढ़ गया। सुबह करीब पांच बजे तक जलस्तर 5 इंच था। जो 10 बजे तक 2 फीट (24 इंच) हो गया।राजसमंद के चारभुजा क्षेत्र में तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह गोमती नदी में जल स्तर बढ़ गया। सुबह करीब पांच बजे तक जल स्तर 5 इंच था। जो 10 बजे तक 2 फीट (24 इंच) हो गया।राजस्थान में मानसून के फिर एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जोधपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में बीती रात तेज बारिश हुई।इन जिलों में करीब 3 से 4 इंच तक पानी बरसा। बाड़मेर में देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।वहीं, मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश के होने से चंबल समेत अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।मौसम विभाग ने राजस्थान में 10 जुलाई तक अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, आज 4 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।अरब सागर में गुजरात के तट के पास और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार मोइश्चर वाली हवाएं राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में पहुंच रही है।इधर सेंट्रल पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उसका असर उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में देखनेको मिल रहा है।पिछले 24 घंटे के दौरान बाड़मेर, जालोर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही समेत कई जिलों 2 इंच या उससे ज्यादा बरसात हुई।सबसे ज्यादा बरसात राजसमंद में 109रूरू दर्ज हुई। यहां आमेट, देवगढ़ में भी तेज बारिश के सडक़ों पर जगह-जगह पानी भर गया।इसी तरह सिरोही के शिवगंज, उदयपुर के गोगुंदा, पाली के रानी और बाड़मेर के पचपदरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बाड़मेर जिले के फागलिया क्षेत्र में कल देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक गुजरात के तट पर नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अरब सागर से अच्छी नमी वाली हवाएं राजस्थान पहुंच रही है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश हो सकती है। इसका ज्यादा असर जालौर,सिरोही, बाड़मेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद जिलों में देखने को मिलेगा।7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्टमौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान 10-11 जुलाई तक राज्य में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।8 जुलाई को झुंझुनूं, बीकानेर, पाली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि नागौर, जोधपुर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू, बाड़मेर, सिरोही,राजसमंद और जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।9 जुलाई को सिरोही, पाली, उदयपुर, जालौर के लिए अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद,बीकानेर और बाड़मेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।10 जुलाई को पाली, हनुमानगढ़, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि नागौर, जालौर, उदयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा,झुंझुनूं, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया है।